England vs New Zealand: Dawid Malan Slams Fastest Century as England win 4th T20I |वनइंडिया हिंदी

2019-11-08 1,116

Dawid Malan and Eoin Morgan changed the course of the game with the record-breaking third-wicket partnership. Morgan scored fastest fifty for England. He scored 91 runs from 41 deliveries. Malan struck 103 from 51 balls to become the second England player to make a T20 ton. Captain Eoin Morgan made 91 from just 41 balls as England posted their highest T20 total of 241-3.

नेपियर में खेले गये चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 76 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरिज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब पांचवां और आखिरी मैच निर्णायक होने वाला है. जो भी टीम आखिरी मैच में बाजी मारेगी, वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. खैर, नेपियर में खेले गये इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात हुई. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 241 रन ठोक दिए. पहली पारी में कुल 14 छक्के लगे. टीम की तरफ से डेविड मलान ने महज 51 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले. जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी तूफानी बल्लेबाजी की. 41 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की मदद से कुल 91 रन ठोके.

#ENGvsNZ #England #DawidMalan #EoinMorgan